दन नगर इलाके में पुलिस पर पथराव करने वाले दो और आरोपी इमरान और समीर कोरोना संक्रमित निकले हैं। रविवार को सतना पुलिस ने इनके पॉजिटिव होने की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी। इसके बाद पश्चिम क्षेत्र के करीब 63 पुलिस अफसरों व कर्मचारियों की जांच करवाई गई। जिनकी जांच हुई, उनमें एएसपी मनीष खत्री, सीएसपी पुनीत गहलोद, टीआई चंदन नगर वायएस तोमर सहित उनके महकमे और डीआरपी लाइन के पुलिसकर्मी शामिल हैं। पुलिसकर्मियों में भी कोराना वायरस का खौफ दिखने लगा है। चंदन नगर की घटना के दौरान मौके पर रहे चंदन नगर थाने के कुछ पुलिसकर्मियों ने अपना सिर मंुडवा लिया है। इन्होंने ऐसा इसलिए किया कि कहीं बालों के जरिये वायरस ना लग जाए।
एएसपी खत्री के मुताबिक, 7 अप्रैल को पुलिसकर्मी सुरेंद्र और नसुस सदस्य के साथ बदसलूकी और पथराव के मामले में निवासी चंदू वाला रोड को गिरफ्तार कर रासुका में सतना जेल भेजा था। वहां इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद जेल प्रशासन ने इन्हें क्वारेंटाइन कर दिया है। अब इनके परिजन को क्वारेंटाइन करवाने के साथ सबकी जांच करवा रहे हैं। पथराव के बाद गिरफ्तार करने वाले जवानों, उनसे पूछताछ करने वाले अफसर, थाना स्टॉफ, लाइन के पुलिसकर्मी, सतना ले जाने वाले कर्मचारी सभी की जांच करवाई है। इससे पहले शनिवार को इसी पथराव की घटना में शामिल एक अन्य आरोपी जावेद खान की जबलपुर जेल में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उसमें जबलपुर तक ले जाने वाले थाने के 10 और डीआरपी लाइन के 8 पुलिसकर्मियों को पहले ही होम क्वारेंटाइन किया जा चुका है। जावेद के पिता नासिर को गिरफ्तार किया था, अब उन्हें और उसकी मां को भी क्वारेंटाइन किया है। सभी आरोपियों के पड़ोसियों की भी जांच करवा रहे हैं।
दन नगर इलाके में पुलिस पर पथराव करने वाले दो और आरोपी इमरान और समीर कोरोना संक्रमित निकले