हम होंगे कामयाब... आईजी ने गाना गा बढ़ाया हौसला
पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए आईजी विवेक शर्मा ने वायरलैस सेट पर सुबह 11 बजे एक संदेश प्रसारित किया। उन्होंने हम होंगे कामयाब गीत गाया और कहा- इस मुश्किल घड़ी में हमारे कई साथी गिरेंगे, लेकिन हम गिरने नहीं देंगे। ध्यान रहे लोग घरों में बंद हैं, उनकी मानसिकता को समझें। किसी पर भी बल प्रयोग न करें। कोई कर्फ्यू का उल्लघंन करता है तो सजा के तौर पर अपने साथ 2 घंटे चौराहे पर ड्यूटी करवाएं। उनका वीडियो वायरल करें, ताकि उन्हें अहसास हो कि पुलिस धूप में ड्यूटी कैसे करती है।
इस पूरी लड़ाई में आपको डिसीप्लिन और टीम वर्क ही जीताएगा। इस वक्त आप खुश रहें और एक दूजे का मनोबल बढ़ाएं। इसी तरह के विचारों के साथ हम रोजाना सुबह 11 बजे वायरलेस सेट पर इसी तरह से एकजुट होंगे। कोई भी साथी अपनी मन की बात, विचार या अनुभव बेखौफ होकर शेयर करें। कोई प्रस्तुति देकर मोटिवेट करना चाहे तो वह भी कर सकता है।